चलो आओ करें टाईम पास
कुछ पलों के लिए बन जाएँ एक दूसरे के खास
तुम्हें भी कोई नहीं मिला, बैठे हो इसलिए उदास
चलो आओ करें टाईम पास
न तुम्हे मुझ पर यकीन, न मुझे तेरे पर विश्वास
फिर भी झूठा दिखावा करने का करें प्रयास
दोनो को रहती है इक दूसरे के झुकने की कयास
चलो आओ करें टाईम पास।